अखिलेश राय
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पॉक्सो मामले पर दाखिल दिल्ली पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर आने वाला फैसला टल गया है। पटियाला हाउस की पॉक्सो कोर्ट अब 30 नवंबर को फैसला सुनाएगा।
नाबालिग महिला रेसलर मामले में दाखिल दिल्ली पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर पटियाला हाउस की पॉक्सो कोर्ट को फैसला सुनाना था। पीड़ित नाबालिग लड़की के बयान वापस लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की है। दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल कैंसिलेशन रिपोर्ट पर नाबालिग पहलवान की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया था।
मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप कांग्रेस की साजिश का हिस्सा- बृजभूषण शरण सिंह
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर पिछले साल पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के जरिए उनके खिलाफ ‘साजिश रचने’ का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक रैली को संबोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप कांग्रेस की साजिश का हिस्सा हैं।
कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण ने दावा किया, ‘मैंने पहले भी कहा है, आज देश भी यही कह रहा है। अब मुझे इस बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है।’ यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृज भूषण ने आरोप लगाया था कि दीपेंद्र हुड्डा ने उनके खिलाफ साजिश रची थी। बृजभूषण सिंह ने ये भी आरोप लगाया था कि विरोध के प्रमुख चेहरों में से एक पहलवान बजरंग पुनिया भी उनके खिलाफ साजिश में शामिल थे।
क्या है पुराना विवाद?
बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला रेसलर्स के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद बृजभूषण ने मीडिया से बातचीत कर कहा था कि ये आरोप गलत है और अगर ये साबित हो गया तो वो फांसी पर लटकने के लिए भी तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की चढ़ा दी बलि, लाश लेकर घूमता रहा मैनेजर