‘निकिता 2 दिन के लिए ससुराल बिहार गई, पिता से 4 दिन मुलाकात लेकिन उनपर भी…’, अतुल सुभाष का दर्द

nikita singhania atul subhash 1734087155135 16 9 UNLv11

Atul Subhash Case: AI इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) के केस को लेकर पूरा देश स्तब्ध है। आमजन से लेकर राजनेताओं (Politicians) और सोशल मीडिया ( Social Media ) तक में इस मामले की चर्चा है। अतुल सुभाष और उनके परिवार के लिए न्याय की मांग उठ रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है। इंजीनियर के जारी किए वीडियो को जितना ध्यान से सुना जाए उसमें उतने परत दर परत बातें सोचने पर मजबूर कर रही हैं। इंजीनियर ने अपनी वीडियो में निकिता (Nikita Singhania) को लेकर एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले जारी किए 90 मिनट के वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके परिवार को भी प्रताड़ित किया। निकिता ने अतुल के पिता और भाई से मुलाकात के महज दो दिनों बाद ही उन पर कई आरोप लगाए। इस बात का खुलासा खुद अतुल ने वीडियो में किया। उन्होंने बताया कि शादी के बाद वह और उनकी पत्नी दो दिन के लिए माता-पिता के पास बिहार गए थे। बिहार जाने के सबूत के तौर पर उनके पास टिकट रखे हुए हैं। उसके बाद फिर कभी बिहार नहीं जा पाए क्योंकि कोरोना हो गया। दूसरी तरफ निकिता प्रेग्नेंट थी और जॉब भी देखनी थी।

‘मेरे बुजुर्ग पिता से चार दिन मिली और उन पर…’

34 साल के इंजीनियर ने पूरे मामले को विस्तार से बताते हुए कहा था,

अतुल के पिता बोले- सिर्फ पैसों के लिए…

वहीं अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने कहा कि ‘निकिता ने पैसों के लालच में ही सिर्फ मेरे बेटे से शादी की थी। उसके लिए पैसा ही सब कुछ था। यह बात कहते हुए उनकी आवाज में बेटे को खोने का दर्द साफ झलक रहा था।’

बेंगलुरु पुलिस ने चिपकाया नोटिस

इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या की चल रही जांच के सिलसिले में बेंगलुरु पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के घर पर एक नोटिस चिपकाया। निकिता इस मामले में एक आरोपी भी हैं। बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को खोवा मंडी रिजवी खान मोहल्ला में निकिता के घर नोटिस चिपकाया है। नोटिस में सिर्फ निकिता का नाम है। उसमें उनकी मां निशा सिंघानिया, चाचा सुशील सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया सहित अन्य आरोपी परिवार के सदस्यों के बारे में उल्लेख नहीं किया गया था। हालांकि इन लोगों का नाम प्राथमिकी में है।

9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने की खुदकुशी

इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके परिवार के उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी (Why Atul Subhash Committed Suicide) कर ली थी। निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘निकिता शादी करना नहीं चाहती थी, हम मॉरिशस गए हनीमून के लिए तो…’, अतुल सुभाष ने VIDEO में खोला राज