अमेरिका के टेक अरबपति और एंटी-एजिंग रिसर्चर ब्रायन जॉनसन हाल ही में भारत दौरे पर आए थे, लेकिन यहां की खराब वायु गुणवत्ता से इतना परेशान हो गए कि उन्हें ज़ेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट को बीच में ही छोड़ वापस चले गए। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर मामले को लेकर खुलासा किया
निखिल कामत का पॉडकास्ट बीच में छोड़कर क्यों चले गए अमेरिकी अरबपति, दिल्ली की इस बात से थे परेशान
![निखिल कामत का पॉडकास्ट बीच में छोड़कर क्यों चले गए अमेरिकी अरबपति, दिल्ली की इस बात से थे परेशान 1 WhatsApp Image 2025 02 04 at 19.09.18 1tKhzh](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-04-at-19.09.18-1tKhzh.jpeg)