Dr Reddy’s के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1238 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Dr Reddy’s के शेयर में 1280 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1224 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव लेकिन एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई बंपर बाईंग
![निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव लेकिन एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई बंपर बाईंग 1 char chuka 2 NqAbny](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/char-chuka_2-NqAbny.jpeg)