निफ्टी जब तक 23300 के नीचे नहीं फिसलता तब बिकवाली करने से बचें, 23400 के ऊपर क्लोज होने पर आयेगा रिवर्सल-एक्सपर्ट

market 3 UJuu0F

निफ्टी पर राय देते हुए Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बाजार इंट्राडे प्वाइंट ऑफ व्यू के लिहाज से सपोर्ट के पास कारोबार कर रहा है। हमारा मानना है कि जब तक निफ्टी 23300 या 23350 के लेवल होल्ड कर रहा है। तब तक इसमें बिकवाली की सलाह नहीं होगी। दूसरी तरफ यदि निफ्टी 23400 के ऊपर क्लोज होता है तो हमें इसमें रिवर्सल भी देखने को मिल सकता है

प्रातिक्रिया दे