निफ्टी पर राय देते हुए LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि बाजार में पॉजिटिव मूव नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि ये आगे भी जारी रहने की संभावना है। निफ्टी को रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक का सपोर्ट मिल सकता है जिससे इसमें मूव नजर आ सकता है। निफ्टी में फिलहाल तत्काल रेजिस्टेंस 23900 के आस-पास नजर आ रहा है
निफ्टी ने ऊपर की तरफ 23900 का लेवल ब्रेक किया तो दिखेगी अच्छी रैली, ट्रेडिंग के लिए ये दो स्टॉक पर लगाएं दांव
![निफ्टी ने ऊपर की तरफ 23900 का लेवल ब्रेक किया तो दिखेगी अच्छी रैली, ट्रेडिंग के लिए ये दो स्टॉक पर लगाएं दांव 1 marketup2 PdI3F8](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/marketup2-PdI3F8.jpeg)