निफ्टी पर राय देते हुए wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने कहा कि निफ्टी को अगर थोड़ी स्टैब्लिटी चाहिए तो उसे 23300 का लेवल पार करना होगा। जब तक ऊपर की तरफ 23300 का लेवल ब्रेक नहीं होता तब तक इसमें सेल ऑन राईज की रणनीति अपनानी चाहिए। लेकिन अगर निफ्टी में 23000 का लेवल भी ब्रेक होता है बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिलेगी
निफ्टी में ऊपर की तरफ 23300 का लेवल ब्रेक होने तक अपनाएं सेल ऑन राईज की रणनीति – एक्सपर्ट
