निफ्टी में तभी और सिर्फ तभी खरीदें जब इंडेक्स 24,475 से बाउंस करे – अनुज सिंघल

Anuj Singhal 11 June CAEToo

अनुज सिंघल ने आज के लिए निफ्टी पर स्ट्रैटेजी बताते हुए कहा कि इसमें पहला सपोर्ट 24,425-24,475 पर नजर आ रहा है। जबकि इंडेक्स में बड़ा सपोर्ट 24,325-24,375 नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 24,550-24,600 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 24,750-24,800 के जोन में दिख रहा है