मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि डेटा के मुताबिक बाजार काफी ओवरसोल्ड नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि 23750 और 23730 के लेवल्स ब्रेक होते हैं बाजार में तीसरे राउंड की बिकवाली देखने को मिल सकती है। लेकिन यदि निफ्टी उस लेवल को होल्ड करता है तो थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके बाद 24100 और 24150 तक फिर से उछाल नजर आ सकता है