मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि कल मार्केट ने बड़ा ब्रेकडाउन दिया। निफ्टी में अब मेजर सपोर्ट 24180 के पास नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 24180 का लेवल होल्ड करता है तो यहां से एक बाउंसबैक देखने को मिल सकता है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज थोड़ा बेहतर लग रहे हैं। हालांकि एडवांस और डिक्लाइन रेशियो 1:1 और 1:15 के आस-पास है
निफ्टी में 24200 का लेवल ब्रेक हुआ तो बढ़ सकता है बिकवाली का दबाव- एक्सपर्ट
![निफ्टी में 24200 का लेवल ब्रेक हुआ तो बढ़ सकता है बिकवाली का दबाव- एक्सपर्ट 1 market bull bear 2 Pfmc4D](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/market-bull-bear-2-Pfmc4D.jpeg)