निफ्टी 23500 के नीचे फिसला तो आ सकती है 300 प्वाइंट्स की गिरावट, जानें किन स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा

market fall 7lgaWd

Nifty पर राय देते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि निफ्टी ने एक बार थोड़ा उछाल दिखाया लेकिन वह ऊपरी लेवल्स पर टिकने में नाकामयाब रहा। इसमें अभी तक का ट्रेंड निगेटिव है। निफ्टी में 23543 के स्तर पर 23700 के स्टॉपलॉस के साथ शॉर्ट कॉल लेनी चाहिए है। इंडेक्स अगर 23500 के नीचे गया तो इसमें और 300 प्वाइंट्स की गिरावट आ सकती है

प्रातिक्रिया दे