उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रयागराज (गंगापार) के जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव को विधानसभा उप चुनाव में फूलपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए शुक्रवार को पद से हटा दिया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने यादव के नाम जारी एक पत्र में कहा, “पार्टी नेतृत्व के निर्णय के विरुद्ध फूलपुर विधानसभा उप चुनाव में ‘इंडिया’ के गठबंधन प्रत्याशी के विरोध में नामांकन पत्र दाखिल करने पर आपको जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (गंगापार) के पद से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है।”
अजय राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यादव को पद से हटाए जाने के साथ ही उनसे 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है। इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव में फूलपुर से विधायक प्रवीण पटेल के सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। ‘इंडिया’ गठबंधन ने इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के नेता मुज्तबा सिद्दीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
नामांकन पत्र दाखिल करने का आज (25 अक्टूबर) अंतिम दिन था और मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। प्रयागराज में कांग्रेस पार्टी की तीन जिला इकाइयां- गंगापार, यमुनापार और शहर है। इससे पूर्व बृहस्पतिवार को कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह इन नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और सपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी।
इससे एक दिन पूर्व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह “साइकिल” पर चुनाव लड़ेंगे। जिले के गंगापार झूंसी के ग्राम सोनौटी के रहने वाले सुरेश चन्द्र यादव ने बृहस्पतिवार को जिला कलेक्ट्रेट में फूलपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था।