निषाद कुमार ने जीता सिल्वर, पेरिस पैरालंपिक में भारत की झोली में आया 7वां मेडल
निषाद के पदक के साथ भारत अब तक एथलेटिक्स में तीन पदक जीत चुका है। इससे पहले पेरिस में प्रीति पाल ने महिलाओं के टी35 वर्ग की 100 और 200 मीटर इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।