नींद से जगाने के लिए झटका जरूरी, पार्थ जिंदल ने पृथ्वी शॉ पर किया कमेंट

Prithvi Shaw 9 2024 11 0489d7d30c82e9726835bb49eb51b180 3x2 OdFAv1

पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. पिछले कुछ समय से पृथ्वी खेल वैसा नहीं है जैसा कि उन्होंने शुरुआत में दिखाई थी. आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के को ऑनर पार्थ जिंदल ने कहा है कि नींद से उठाने के लिए कभी कभी इस तरह के झटके की जरूरत होती है. पिछले कुछ समय से पृथ्वी दिल्ली की टीम की ओर से ओपनिंग करते थे लेकिन इस बार ऑक्शन में दिल्ली ने भी उनपर बोली नहीं लगाई.