नेता नवाब जान बोले- चंद्रबाबू नायडू वक्फ संशोधन विधेयक को पारित होने से रोकेंगे

traditions matter naidu challenges jagans claims on tirumala visit restrictions 1727462338536 16 9

केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में अहम सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की आंध्र प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष नवाब जान ने रविवार को कहा कि सबको मिलकर वक्फ संशोधन विधेयक को पारित होने से रोकना चाहिए।

नवाब जान ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एएम समूह) की ओर से आयोजित ‘संविधान बचाओ सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ऐसे इंसान हैं, जो मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी विधेयक को पारित नहीं होने देंगे।

तेदेपा नेता ने दावा किया कि वक्फ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजना भी नायडू की वजह से मुमकिन हुआ और उन्होंने फिलहाल इस विधेयक को पारित होने से रुकवा दिया है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि नायडू ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि चाहे मुस्लिम संस्था हो, या हिंदू संस्था हो या फिर ईसाई संस्था हो, उसमें उसी धर्म के लोग होने चाहिए।

नवाब जान ने कहा, “हम सब कुछ बर्दाश्त करेंगे, लेकिन देश की एकता को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है और उसकी सरकार को तेदेपा और जनता दल (यू) समेत अन्य दलों का समर्थन हासिल है।

 

प्रातिक्रिया दे