नेपाल में यूपी के पर्यटकों की बस नदी में गिरी, 15 की मौत, कई लापता; पोखरा से काठमांडू जा रहे थे यात्री

गोरखपुर से पर्यटकों को लेकर नेपाल गयी एक भारतीय बस शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू के बीच तनहु जिले के अबुखैरेनी में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई है। बस में कुल 43 लोग सवार थे। 15 लोगों की मौत की खबर मिली है।