नेमप्लेट विवाद: बरेली में मुस्लिम युवक शुभ दीपावली लिख बेच रहा था बिरयानी, हिंदू ने खाई तो मचा बवाल

bareilly news 1730997535904 16 9 FRFJLW

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बिरयानी के ठेले को लेकर बवाल मच गया है। एक युवक का दावा है कि मुस्लिम दुकानदार ने उसे धोखे में रखकर बिरयानी खिला दी। बिरयानी के ठेले पर ‘शुभ लाभ’ और ‘शुभ दीपावली’ लिखा हुआ था, जिससे धोखा हुआ।

मामला बरेली के सिविल लाइन्स इलाके का बताया जा रहा है। यहां हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ‘हिंदू प्रतीकों’ का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपाकर बिरयानी बेच रहा है।

हिंदू प्रतीकों लगाकर बिरयानी बेचने पर बवाल

बिरयानी खाने वाले एक शख्स ने यह आरोप लगाया है कि वह एक हिंदू संगठन से जुड़ा हुआ है। मुस्लिम युवक ने अपने बिरयानी के ठेले पर शुभ दीपावली और शुभ लाख जैसे हिंदू प्रतीक लगा रखे थे, जिसकी वजह से उन्हें धोखा है। इसे देख उन्हें लगा कि बिरयानी बेचने वाला शख्स हिंदू धर्म से जुड़ा हुआ है, लेकिन असल में वह मुस्लिम निकला, जिसके बाद मामले को लेकर विवाद बढ़ गया।

वायरल हो गया वीडियो

ठेले से बिरयानी खाने वाले शख्स ने मुस्लिम युवक का बातचीत करते हुए एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में वह शख्स बिरयानी बेचने वाले से उनके धर्म छिपाकर काम करने को लेकर सवाल पूछता नजर आ रहा है। हालांकि बिरयानी बेचने वाले युवक का दावा है कि वह वेज बिरयानी ही खिला रहा है।

मामले को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। इसे CM योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए उस आदेश का भी उल्लंघन माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने दुकानदारों को अपनी असली पहचान जाहिर करने को कहा था।

घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मामला के तूल पकड़ने के बाद मुस्लिम युवक ने बिरयानी के ठेले को हटा दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में उन्हें अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच पड़ताल करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: ‘अरे छोटे ओवैसी तुझे बोल रही हूं…15 सेकेंड लगेंगे’, अकबरुद्दीन को नवनीत राणा ने ललकारा