नेवी की स्पीडबोट से सागर की छाती पर हुआ बड़ा हादसा, आखिर ऐसी बोट की कितनी रहती है स्पीड? जानें पूरी डिटेल

Speedboat 3Pco5c

Mumbai Boat Accident: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा के बीच चलने वाली एक फेरी को नेवी की स्पीड बोट ने टक्कर मार दी थी। नीलकमल नान की नाव को नेवी की स्पीडबोट ने टक्कर मारी है। इस बीच चर्चा तेज हो गई है कि आखिर नेवी नाव की स्पीड कितनी रही होगी, जिससे टक्कर हुई है