अमेरिकी सूचकांक नैस्डैक में लिस्टेड कंपनी फ्रेशवर्क्स ने अपने वर्कफोर्स में 13 पर्सेंट की कटौती करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि कंपनी में तकरीबन 660 एंप्लॉयीज की छंटनी की जा रही है। कंपनी के इस कदम का मकसद क्षमता को बेहतर बनाना और टीमों की जटिलता को कम करना है। कंपनी के CEO डेनिस वुडसाइड ने यह ऐलान किया है