नोएडा टोल ब्रिज के शेयरों में लगा 5% का लोअर सर्किट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘DND फ्लाइवे पर टोल नहीं वसूल सकती कंपनी’

dndflyway 3ncko1

Noida Toll Bridge Shares: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 20 दिसंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें नोएडा टोल ब्रिज कंपनी से डीएनडी फ्लाईवे (DND Flyway) पर टोल वसूलने का अधिकार छीन लिया गया था। यह फ्लाईवे नोएडा और दिल्ली को जोड़ता है और इसका मैनेजमेंट नोएडा टोल ब्रिज कंपनी करती है। इस फैसले के बाद नोएडा टोल ब्रिज का शेयर 5% लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गया