नोएडा : पुलिस ने लापता किशोरी को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

up police constable recruitment exam result 2024 1732174075070 16 9 GH0XOF

पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। थाना फेस वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भडाना ने बताया कि किशोरी को बरामद कर लिया गया और आरोपी हलीम को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों ने मंदिर में शादी करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अदालत के आदेश पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने किशोरी का डाक्टरी परीक्षण करवाया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई। सेक्टर-16 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के गायब होने के संबंध में 14 दिसंबर को थाना फेस-वन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने हलीम और उसके बड़े भाई पर किशोरी को परेशान करने का आरोप लगाया था।