Noida News: सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने विभिन्न जगहों से एक गैंगस्टर सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से अवैध हथियार और मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार रात को एक सूचना का आधार पर उपनिरीक्षक भारत सिंह ने ‘गैंगस्टर अधिनियम’ के तहत वांछित रवि शर्मा को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक देसी तमंचा तथा कारतूस बरामद किए।
‘गैंगस्टर अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि शर्मा के खिलाफ ईकोटेक-3 थाने में ‘गैंगस्टर अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज किया गया था, जो गिरोह बनाकर लूटपाट करता था। शर्मा के गिरोह में शामिल कोमल, रवि शर्मा, सचिन, ताजुद्दीन, मोहम्मद फारूक, साका, तौफीक के खिलाफ भी एक फरवरी, 2024 को ‘गैंगस्टर अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने चोरी करने की नीयत से घूम रहे हसन अली को संतोष नगर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर अली के पास से एक चाकू बरामद किया गया।
650 ग्राम गांजा जब्त
उन्होंने बताया कि सिंह ने ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी के पास से विष्णु नामक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया जो सोसायटी के लोगों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के इरादे से वहां आया था। पुलिस ने उसके पास से 650 ग्राम गांजा जब्त किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने विशाल नामक व्यक्ति के पास से करीब 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: BREAKING: अमीनाबाद के रिहायशी इलाके में बनी इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद