नोएडा में बड़ा हादसा, ट्रक ड्राइवर की करंट लगने से मौत, मामले की जांच जारी

truck operators for a three day strike 1725960598890 16 9

UP News: नोएडा के सेक्टर-68 में एक कंपनी के बाहर खड़े ट्रक के बिजली के एक ट्रांसफार्मर के संपर्क में आने से वाहन के चालक की करंट लगने से मौत हो गयी।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मैनपुरी निवासी अर्जित (25) ट्रक चलाता था। वह सोमवार देर रात को सेक्टर-68 में स्थित एक कंपनी के प्रवेश द्वार पर सामान भरने की अपनी बारी का इंतजार कर रहा था तभी ट्रक का दरवाजा सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया जिससे ट्रक में करंट आ गया और उसके चालक को करंट लग गया।

उन्होंने बताया कि घटना में गंभीर रूप से झुलसे अर्जित को सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: तीन दिन, खतरनाक तूफान और भयंकर बारिश…बंगाल-ओडिशा में साइक्‍लोन ‘दाना’ की दस्‍तक! IMD का अलर्ट