नोटकांड पर जबरदस्त बवाल, नड्डा के बोलने पर भड़के खड़गे; जांच होने से पहले नाम लेने पर जताई आपत्ति

jp nadda and mallikarjun kharge news 1733470155927 16 9 Tf6XTE

JP Nadda and Mallikarjun Kharge News: कांग्रेस के बेंच पर नोटों की गड्डी मिलने को लेकर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला, सभापति जगदीप धनखड़ ने इस बात की जानकारी दी, इसके बाद इस मुद्दे को लेकर बड़ी राजनीतिक बहस छिड़ गई है। राज्यसभा की सीट संख्या 222 के नीचे 500 के नोटों की एक गड्डी मिली, जो वर्तमान में तेलंगाना से निर्वाचित कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा में 50 हजार रुपये मिले हैं। इसी को लेकर सदन में बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच बहस छिड़ गई। एक तरफ जेपी नड्डा ने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है तो दूसरी ओर मल्लिकार्जुन खड़गे ने जांच होने से पहले नाम लेने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई।

इसके  बाद जिनपर आरोप लगे हैं अभिषेक मनु सिंघवी उन्होंने कहा कि, ‘मैं ऐसा मामला पहली बार सुना हूं। अभी तक कभी नहीं सुना था, जब मैं राज्यसभा जाता हूं, तो एक 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं। पहली बार सुना है। मैं 12:57 बजे हाउस के अंदर पहुंचा और 1 बजे हाउस खुला, फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा रहा, फिर मैं संसद से चला गया।’

नड्डा के बोलने के बाद खड़गे को आपत्ति 

राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि ये बहुत ही असाधारण घटना है। यह पक्ष-विपक्ष में विभाजित होने के लिए नहीं है। ये घटना सदन की गरिमा पर चोट है और इससे काम पर प्रश्नचिह्न लगा है। मुझे भरोसा है कि जांच होगी और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष के नेता बोलेंगे कि जांच हो, फेयर जांच हो। कुछ बातें पक्ष में आती हैं, कुछ बातें विपक्ष में जाती हैं। कुछ मुद्दों पर तो आप बड़ी बात करते हो और कुछ पर मिट्टी डालने की बड़ी जल्दी होती है। यह ठीक नहीं है, आज इनको शून्यकाल की बड़ी चिंता हो रही है। शून्यकाल चले, इसकी चिंता इनको रोज हो, सभापति ने अपना पूरा बयान दोहराया और कहा कि मैंने बस यह बताया है कि इस सीट से नोट मिले हैं और ये सीट इस व्यक्ति को अलॉट की गई है। इसमें किसी को ब्लेम नहीं किया गया है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मिट्टी डालने का काम ये लोग करते हैं। बहुत सी बातों पर मिट्टी डाली है, उस पर बात नहीं करते। खड़गे ने कहा कि चेयरमैन इ्न्वेस्टिगेट कर रहा है, ये कोर्ट नहीं हैं। 

कांग्रेस और बीजेपी सांसद आमने-सामने आए

फिर खड़गे को जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये नैरेटिव बनाते हैं विदेश की गतिविधियों पर और सदन की कार्यवाही बाधित करते हैं। फेक नेरेटिव के उपर क्या ये आगे से सदन को बाधित नहीं करेंगे। एक और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षियों से कहा कि हम लोग सदन चलाना चाहते हैं सर्वसम्मति से चलाना चाहते हैं। आज विपक्ष को वादा करना होगा कि छोटे छोटे मुद्दे उठाकर सदन को बाधित नहीं करेंगे। 

हंगामे के कारण नहीं चल सकी लोकसभा, कार्यवाही स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में जय संविधान के नारे लगेय़ इसके बाद आसन की ओर से लिस्टेड बिजनेस लिए गए। लिस्टेड बिजनेस लिए जाने के बाद दिलीप सैकिया ने झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे को बोलने के लिए कहा। निशिकांत दुबे ने जॉर्ज सोरोस को लेकर कांग्रेस को घेरा और 10 सवाल दागे। सदन में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है। आसन की ओर से लोकसभा की कार्यवाही 9 दिसंबर, सोमवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

यह भी पढ़ें : राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर मिले नोट, सदन में जोरदार हंगामा