इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सोमवार को न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत के साथ अंडर-19 महिला टी20 (Under 19 Women’s T20 World cup 2024) विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, 3 और टीमें भी पक्की
![न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, 3 और टीमें भी पक्की 1 england u19 2025 01 758960a71fcf132e85f3481b291756ef 3x2 KcfLSD](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/england-u19-2025-01-758960a71fcf132e85f3481b291756ef-3x2-KcfLSD.jpeg)