न विराट कोहली, न रोहित शर्मा, हरभजन सिंह इसे मानते हैं हार का गुनहगार

Harbhajan singh 3 2024 11 c6f131ec6f1c7ac9e0facaa9ef03032f 3x2 zj0l9T

हरभजन सिंह का कहना है कि भारत ने जिस पिच पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली उसपर, कोई भी किसी को आउट कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस पिच पर मुथैया मुरलीधरन या शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों की जरूरत नहीं है. भज्जी ने साफ तौर पर भारतीय स्पिन पिचों पर सवाल उठाए हैं. भज्जी का कहना है कि वह हमेशा से कहते रहे हैं कि इस तरह की पिच पर खेलने का कोई फायदा नहीं है.