Ramdas Athawale attack Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते दिनों अमेरिका के दौरे पर थे। यहां उनके दिए गए कुछ बयानों को लेकर देश में सियासी बवाल मचा है। BJP जहां विवादित बयानों को लेकर राहुल और कांग्रेस पर हमलावर हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी उनकी एक टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए राहुल गांधी के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है।
अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास आठवले ने नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राहुल के बयान के खिलाफ दलित समुदाय की ओर से जूते मारो आंदोलन शुरू होगा।
राहुल के बयान पर भड़के रामदास अठावले
रामदास आठवले ने शुक्रवार (13 सितंबर) को धर्मशाला में कहा कि दलित समुदाय और ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ देशव्यापी ‘जूते मारो आंदोलन’ शुरू करेगी।
आरक्षण को लेकर क्या कहा राहुल गांधी ने…?
जान लें कि अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस तब ही आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे। फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।
‘आरक्षण कोई नहीं छीन सकता…’
उनके इसी बयान पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले भड़क उठे और उनके खिलाफ आंदोलन करने की बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दलितों, अन्य पिछड़ वर्ग और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता और कोई भी व्यक्ति ऐसा प्रयास करेगा तो उससे निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर ऐसे बयान के लिए जूते फेंके जाने चाहिए।
रामदास अठावले ने कहा, ‘‘राहुल गांधी बेकार आदमी हैं। वह जब भी इंग्लैंड या अमेरिका जाते हैं, तो भारत के खिलाफ ऐसी ही बातें करते हैं।’’ उन्होंने सलाह दी कि वह इस तरह के आपत्तिजनक बयान नहीं दें। उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसे संभव है कि देश में कोई लोकतंत्र नहीं है? अगर देश में कोई लोकतंत्र नहीं है तो राहुल गांधी कैसे 99 सीट प्राप्त करके नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं? लोगों ने हमें जनादेश दिया है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) सरकार सभी को आगे ले जा रही है।’’
यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासी तूफान के बीच अखिलेश पहुंचे मंगेश यादव के घर, बोले- सख्त कार्रवाई ही…