पड्डीकल में क्या है खास, किसने किया पर्थ के लिए उनको पास ?

paddikal 2024 11 77f6317ab8363de60740c61105d9b25e 3x2 1XTguG

टीम में अचानक शामिल किए गए पडिक्कल ने कुल 23 गेंदें खेलीं लेकिन खाता नहीं खोल पाए. ये 1992 के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे लंबा डक यानी शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है. तब के बाद से कोई भी भारतीय बल्लेबाज इतनी गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट नहीं हुए. हालांकि, भारत के लिए टेस्ट में सबसे लंबे डक का रिकॉर्ड संजय मांजरेकर के नाम है.मांजरेकर ने डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 गेंदों का डक किया था.