परमाणु हथियारों के लिए डीपीआरके की कोशिशें, ‘निरस्त्रीकरण प्रयासों में बाधा’

image560x340cropped 7RA18I

राजनैतिक एवं शान्तिनिर्माण मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी ने कोरिया लोकतांत्रिक जन गणराज्य (डीपीआरके) द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल को फिर से छोड़े जाने पर गहरी चिन्ता जताई है और कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव में कमी लाने का आग्रह किया है.