पर्थ में ऑस्टेलिया को पीटने का मजा कोई हिंदुस्तान से पूछे

पर्थ के वाका का मैदान हो या ऑप्टस का ऑस्ट्रेलिया को हराने का जो सुकून यहां मिलता है वो और कहीं नही. साल 2008 में पहली बार अनिल कुंबले की आगुआई में भारत ने टेस्ट मैच जीता और अब 16 साल बाद बुमराह की अगुआई में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 295 रन से हरा दिया. मजे की बात ये है कि दोनों जीत भारतीय टीम को गेंदबाज कप्तान की अगुआई में मिली .