पर्थ में कौन होगा जायसवाल का जोड़ीदार…राहुल- इश्वरन फेल, जुरेल बने संकटमोचक

kl rahul 27 2024 11 8a3ed8053026b536b2e103a914a74c64 3x2 bsi8pO

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लंबे समय बाद ओपनिंग में उतरे राहुल ऑस्ट्रेलया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को अपना विकेट थमाकर चलते बने. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में उतारा जा सकता है. लेकिन पहली परीक्षा में वह बुरी तरह असफल रहे. दूसरे ओपनर के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन भी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. ईशान किशन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए ध्रुव जुरेल ने शानदार फिफ्टी जड़ी.