पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए, पारिस्थितिकी तंत्र वैज्ञानिक माधव गाडगिल को वर्ष 2024 के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार, ‘पृथ्वी चैम्पियन’ से सम्मानित किया गया है. उन्हें ‘जीवनकाल उपलब्धि’ (Lifetime Achievement) श्रेणी में इस सम्मान से पुरुस्कृत किया गया है और वह 2024 के छह पुरस्कार विजेताओं में से एक हैं.
पर्यावरण संरक्षण में अनुपम योगदान देने वाले, ‘UNEP पृथ्वी चैम्पियन’ माधव गाडगिल का जीवन सफ़र
![पर्यावरण संरक्षण में अनुपम योगदान देने वाले, 'UNEP पृथ्वी चैम्पियन' माधव गाडगिल का जीवन सफ़र 1 image560x340cropped uKiZDp](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/image560x340cropped-uKiZDp.jpeg)