पश्चिमोत्तर सीरिया में हिंसा भड़कने से चिन्ता, युद्धविराम की पुकार

image560x340cropped 5ws5vS

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने पश्चिमोत्तर सीरिया में हिंसा में अचानक आई तेज़ी पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है. उन्होंने युद्धरत पक्षों से टकराव पर तुरन्त विराम लगाने और यूएन के तत्वाधान में राजनैतिक प्रक्रिया की ओर लौटने की अपील जारी की है.