पश्चिम बंगाल: जूनियर डॉक्टर्स के आमरण अनशन पर IMA ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखा पत्र

doctors rejected mamata banerjee government proposal 1725991423125 16 9 dK1N3b

पश्चिम बंगाल में आमरण अनशन पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा और उनसे तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।

पत्र में आईएमए अध्यक्ष आरवी अशोकन ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम है।

हमें विश्वास है कि आप उनकी जान बचा सकती हैं- IMA

उन्होंने कहा, ‘‘शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा कोई विलासिता नहीं है। यह एक शर्त है। हम आपसे अपील करते हैं कि युवा पीढ़ी के चिकित्सकों के साथ एक वरिष्ठ और सरकार की मुखिया के रूप में मुद्दों को सुलझाएं। भारत का पूरा चिकित्सा समुदाय चिंतित है और हमें विश्वास है कि आप उनकी जान बचा सकती हैं। अगर आईएमए इस मामले में कोई सहयोग कर पाए तो हमें बेहद खुशी होगी।’’

अशोकन ने बाद में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह शनिवार शाम से अनशन पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों से मिलने कोलकाता जा रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपने पत्र का कोई जवाब मिला है, उन्होंने कहा, “(मैं) उसका इंतजार कर रहा हूं।”

6 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं जूनियर डॉक्टर्स

कनिष्ठ चिकित्सकों का आमरण अनशन छठे दिन में प्रवेश कर गया और एक अनशनकारी की हालत गंभीर बनी हुई है।

चिकित्सक अनिकेत महतो की तबीयत बिगड़ने के बाद बृहस्पतिवार रात को उन्हें आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके इलाज की निगरानी के लिए पांच-सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया।

इसे भी पढ़ें: आतिशी के CM बनते ही बवाल, सांसद बांसुरी स्वराज ने लगाया बड़ा आरोप