पश्चिम बंगाल में ट्रक संचालकों ने तीन दिन की हड़ताल का किया आह्वान, जानिए क्या है वजह

truck operators for a three day strike 1725960598890 16 9 vwnrkF

West Bengal: पश्चिम बंगाल में ट्रक संचालकों ने ओवरलोडिंग पर रोक समेत अनेक मांगों को लेकर बुधवार से 72 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। उनके संगठन ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल ट्रक संचालक संघ (डब्ल्यूबीटीओए) के महासंघ द्वारा आहूत हड़ताल से राज्य में नवरात्र समेत त्योहारों के मौसम से पहले आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। संगठन के पदाधिकारी सुभाष चंद्र बोस ने कहा, ‘‘हड़ताल बुधवार को सुबह छह बजे से शुरू होगी।’’

उन्होंने कहा कि ट्रकों में सामान की ओवरलोडिंग पर रोक के अनुरोधों के बावजूद कुछ ट्रक चालकों और अधिकारियों के कारण यह जारी है। ट्रक संचालकों ने आरोप लगाया कि बीरभूम और कूचबिहार जैसे कुछ जिलों में ट्रकों को क्षमता से अधिक सामान ले जाने की अनुमति देने के लिए उनसे अवैध रूप से 236 रुपये प्रति ट्रक लिए जाते हैं।

उन्होंने विभिन्न जिलों में पुलिस और भूमि राजस्व अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज की भारत में क्या है कीमत; कब से शुरू हो रही सेल? यहां जानें सबकुछ