क्रिकेट के इतिहास में पहला टेस्ट मैच 1877 में खेला गया था. लेकिन क्रिकेट में पहला छक्का 21 साल के इंतजार के बाद आया था. ये छक्का 1898 के जनवरी के महीने में एडिलेड के मैदान पर देखने को मिला था.क्रिकेट के इतिहास में पहला छक्का जड़ने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जो डार्लिंग ने किया था. ये मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. दोनों टीमों का आमना-सामना ऐडिलेड ओवल स्टेडियम में हुआ था
पहला बड़ा शॉट खेलने वाले बल्लेबाज की याद में एडीलेड मैदान के बाहर लगी मूर्ति
![पहला बड़ा शॉट खेलने वाले बल्लेबाज की याद में एडीलेड मैदान के बाहर लगी मूर्ति 1 sixer king 2025 01 101fb17c166a8584b39149ea94e04eba 3x2 oYi9Vm](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/sixer-king-2025-01-101fb17c166a8584b39149ea94e04eba-3x2-oYi9Vm.jpeg)