इसके बाद आरोपी ने उन लोगों को लूटता था। झगड़े करने या पैसे देने से इनकार करने के बाद वो उन लोगों की उनकी हत्या कर देता था। अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मामलों में, आरोपी ने अपने शिकार का कपड़े के टुकड़े से गला घोंटा था, जबकि दूसरे मामलों में, सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई।
पहले करता था हत्या फिर लाश के पैर छू कर मांगता था माफी! 18 महीन में किए 11 मर्डर, पंजाब में सीरियल किलर गिरफ्तार
![पहले करता था हत्या फिर लाश के पैर छू कर मांगता था माफी! 18 महीन में किए 11 मर्डर, पंजाब में सीरियल किलर गिरफ्तार 1 Punjab Serial Killer D6AoEm](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Punjab-Serial-Killer-D6AoEm.jpeg)