पहले भारतीय घबराते थे, अब ऑस्ट्रेलिया थरथराता है… एक तारीख ने बदला इतिहास

Rahul Dravid VVS Laxman partnership AFP 2024 11 0e218fb70bd28ea7f120a050b40290a9 3x2 3feTWd

India vs Australia Cricket history changed after Kolkata test: ओवरऑल रिकॉर्ड में 45 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखता हो. लेकिन यह सिक्के का अधूरा पहलू है. पूरी तस्वीर यह है कि 2001 की तारीख के बाद से ऑस्ट्रेलिया आज भी बैकफुट पर खड़ा है. 376 रन की पार्टनरिशप ने भारत को एक बार ड्राइविंग सीट पर बैठाया तो उसने ऑस्ट्रेलिया को दोबारा मौका नहीं दिया.