पाकिस्तान का ड्रामा नहीं चलेगा, चैंपियंस ट्रॉफी से हटा तो लग सकता है बैन

india vs pakistan 2024 12 20a971edfe6d1f36c7158fe3e9f5615e 3x2 eL6zpi

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खींचा तानी पर आईसीसी ने पूरी तरह से विराम लगाने का फैसला कर लिया है. भारत के पाकिस्तान जाकर ना खेलने पर बोर्ड की तरफ से बार बार टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी जाती रही है. अब पीसीबी ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता क्योंकि आईसीसी उस पर कड़ा एक्शन ले सकता है.