चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का नया शेड्यूल आईसीसी ने शनिवार को जारी कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भी घुमाया जाएगा. लेकिन भारत के ऐतराज के बाद आईसीसी ने संज्ञान लेते हुए पीसीबी को ऐसा करने से रोका. भारत ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.