पाकिस्तान की घटिया हरकत के बाद आईसीसी का फरमान, नए टूर शेड्यूल का ऐलान

icc 3 2024 11 9364ff7d9a1c711a59d2270d46ac5097 3x2 Y8AKTD

चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का नया शेड्यूल आईसीसी ने शनिवार को जारी कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भी घुमाया जाएगा. लेकिन भारत के ऐतराज के बाद आईसीसी ने संज्ञान लेते हुए पीसीबी को ऐसा करने से रोका. भारत ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.