ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से जोड़ने की कोशिश कर रहा था. लेकिन आईसीसी ने उसे बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने पाकिस्तान को आईसीसी ट्रॉफी के टूर के शेड्यूल में बदलाव करने को कहा है. साफ तौर पर कहें तो आईसीसी ने पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी को PoK में ले जाने से मना कर दिया है.
पाकिस्तान के ‘डर्टी’ गेम पर ICC का चला डंडा, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
![पाकिस्तान के 'डर्टी' गेम पर ICC का चला डंडा, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 1 champions trophy 2024 11 ee26797b5df1e98acf6e78e001c1632f 3x2 VqOpru](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/champions-trophy-2024-11-ee26797b5df1e98acf6e78e001c1632f-3x2-VqOpru.jpeg)