पाकिस्तान ने 4,300 भिखारियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला, सऊदी अरब ने लगाई थी लताड़, जानें क्या है पूरा मामला

beggarsPAKISTAN e1QCEA

Pakistan News: पाकिस्तान ने बुधवार (18 दिसंबर) को सऊदी अरब में भिखारियों को भेजने वाले ‘माफिया’ के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। पाकिस्तान ने करीब 4,300 भिखारियों को विदेश जाने से रोकने के लिए एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में डाल दिया है। पाकिस्तानी भिखारी सऊदी अरब, UAE और इराक सहित कई पश्चिम एशियाई देशों में घुसपैठ कर चुके हैं