पाकिस्तान से छिन गई मेजबानी, किस देश में होगा भारत-पाक चैंपियंस ट्रॉफी मैच?

india vs pakistan 2024 12 408052d576baffb55cdd58f4636b383b 3x2

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने के प्रस्ताव को मान लिया है. आईसीसी ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद यह प्रस्ताव रखा था. भारत और पाकिस्तान के मैच को अब लाहौर की जगह किसी और किसी और जगह कराया जाएगा.