पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, स्टेडियम की अधूरी तैयारी

pcb 2025 01 c02e7f4dbd2cec809b16ae8e42d70fc8 3x2 5inpD6

पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी अब भी छीनी जा सकती है. 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट के आयोजन में 43 दिन का समय बचा है लेकिन अभी तीनों स्टेडियम में काम चल रहा है. इन स्टेडियमों में निर्माण कार्य को 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना था लेकिन वहां अभी भी काम चल रहा है.ऐसे में पाकिस्तान से मेजबानी छीनकर पूरी तरह से यूएई को दी जा सकती है.