पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गईं 8 पिस्तौल बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

fvnnk9pakaarh4d 169 171009148301916 9 IP4oNA

Punjab: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गईं आठ अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि उन्हें अमृतसर के नूरपुर पदहरी से पकड़ा गया। यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने अमृतसर के घरिंडा के पास नूरपुर पदहरी से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियार सौंपने के लिए किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे।’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अमृतसर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आठ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें चार ग्लॉक पिस्तौल (ऑस्ट्रिया में निर्मित), तुर्किये निर्मित दो 9एमएम पिस्तौल और दो एक्स-शॉट जिगाना पिस्तौल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जबलपुर में आस्था से खिलवाड़! युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को पिलाई सिगरेट;VIDEO