पाकिस्तान से भारत पहुंचा एक और सिरफिरा आशिक, प्यार में लांघ दी सीमा, अब अपने मुल्क ने दिखाया ठेंगा!

pakistani lover jagsi koli 1730693663564 16 9 Oe6rfM

Pakistani Lover Jagsi Koli: पाकिस्‍तान का लवर बॉय जगसी कोली एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है जो लगभग दो महीने पहले गलती से सीमा पार करके भारत आ गया था। अब पाकिस्तानी रेंजर्स उसे वापस लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से ताल्लुक रखने वाला 21 साल का जगसी कोली अपनी प्रेमिका से मिलने 24 अगस्त की आधी रात पाक के सीमावर्ती गांव खारोदा पहुंचा था। फिर जब उसे उसकी प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया तो वह डर के मारे हड़बड़ी में बॉर्डर पार करके भारत में घुस आया।

जब गलती से भारत में घुस आया पाकिस्तानी आशिक!

खबरों की माने तो, ये पाकिस्तानी आशिक BSF को चकमा देकर करीब 25 किमी तक भारत में दौड़ता रहा। ये पूरी घटना भारत-पाक सीमा से जुड़े सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना नवतला क्षेत्र की है। जब जगसी कोली ने अगले दिन यानि 25 अगस्त की सुबह गांववालों से थारपारकर जाने वाली बस के बारे में पूछा तो ग्रामीणों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और BSF के जवानों ने जगसी को गिरफ्तार कर दिया।

जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपनी प्रेम कहानी और गलती से भारत में घुसने के बारे में बताया। छानबीन में उसके पास से दो सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है। भारत की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने भी जगसी कोली से पूछताछ की लेकिन किसी को भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

पाकिस्तान वापस जाना चाहता है जगसी कोली

पूछताछ के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी प्रेमी को बाड़मेर पुलिस को सौंप दिया और तबसे जगसी कोली थाने में ही है। अब जगसी वापस अपने गांव जाना चाह रहा है और बार-बार गुहार लगा रहा है। हालांकि, जब भारत ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की और जगसी को वापस भेजने की बात की तो पाक रेंजर्स ने कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। जगसी निगरानी में बाड़मेर थाने में रह रहा है और उसे वापस भेजने के लिए दिल्ली स्तर पर बातचीत की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः चाट के बाद अब आगरा में रसगुल्लों को लेकर बवाल, दिवाली की मिठाई पर आपस में भिड़े दो पक्ष, VIDEO