एडीलेड. एडीलेड के मैदान पर टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में 3 विकेट जरूर गिरे पर ऑस्ट्रेलिया के रन गति पर कोई ब्रेक नहीं लगा. बुमराह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज कोई खास असर नहीं डाल पाया. फैंस का मानना है कि पर्थ जैसा चमत्कार तभी होगा जब गेंदबाज एक युनिट की तरह मिलकर गेंदबाजी करें. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया बहुत मजबूत स्थिति में है.
पिंक बॉल के मायाजाल में फंसती टीम इंडिया
![पिंक बॉल के मायाजाल में फंसती टीम इंडिया 1 maidan 2024 12 81a11489a15b43097a99f5960d8ea9b5 3x2 Seu5YC](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/maidan-2024-12-81a11489a15b43097a99f5960d8ea9b5-3x2-Seu5YC.jpeg)