एडीलेड. भारतीय बल्लेबाज पिंक बॉल की स्विंग और एक्स्ट्रॉ बाउंस से मात खा गए. पहले दिन बॉल 1.6 डिग्री तक स्विंग कर रही थी. ऐसे में भारतीय टीम पहले दिन के शुरुआती 2 सेशन में ही ढेर हो गई. वही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला इंडियन पेस अटैक फ्लड लाइट्स में विकेट निकालने में नाकाम रहा. कुल मिलाकर दोनों डिपार्टमेंट में भारतीय खिलाड़ी तालमेल बिठाने में फेल रहे.