पिंक बॉल से ज्यादा परेशान कौन, बल्लेबाज या गेंदबाज ?

ballpink 2024 12 53ea156082a34bbd5c1645d7b51829ec 3x2 G8Cj72

एडीलेड. भारतीय बल्लेबाज पिंक बॉल की स्विंग और एक्स्ट्रॉ बाउंस से मात खा गए. पहले दिन बॉल 1.6 डिग्री तक स्विंग कर रही थी. ऐसे में भारतीय टीम पहले दिन के शुरुआती 2 सेशन में ही ढेर हो गई. वही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला इंडियन पेस अटैक फ्लड लाइट्स में विकेट निकालने में नाकाम रहा. कुल मिलाकर दोनों डिपार्टमेंट में भारतीय खिलाड़ी तालमेल बिठाने में फेल रहे.