पिछले हफ्ते बाजार में फिर से दिखा उछाल, लेकिन करेक्शन अभी तक खत्म नहीं हुआ है – एक्सपर्ट्स की राय

market bull bear 1 KbG7PV

कई हफ्तों के तीव्र गिरावट के बाद बाजार में दिखा रिवर्सल मंदी के अंत का संकेत दे रहा है या यह सिर्फ एक अस्थायी राहत है? इस पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि करेक्शन अभी खत्म नहीं हुआ है। उनका कहना है कि मौजूदा रैली मुख्य रूप से ताजा खरीदारी के बजाय शॉर्ट-कवरिंग की वजह से दिख रही है। इससे लगता है कि बाजार में गिरावट का रुझान अभी भी जारी रह सकता है