पिछले 35 साल से जो नहीं हुआ, वो गौतम गंभीर की कोचिंग में हो गया

gautam gambhir and ajit agarkar afp 2024 10 aff16b52da25df3b2a06c2e2e6106e4c 3x2 AdNPf0

भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड के अपने घर पर 35 साल बाद किसी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया ने 107 रन का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. गौतम गंभीर की बतौर कोच यह महज दूसरी टेस्ट सीरीज है और उनके नाम एक ऐसा हार जुड़ गई जो पिछले 35 साल में किसी कोच को नहीं मिली थी.